
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले की नरहट पुलिस ने पुनौल गांव में छापामारी कर बगैर कागजात के लाये गये एक ट्रक यूरिया खाद बरामद किया है. इस क्रम में चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त कर सूचना प्रखंड कृषि पदाधिकारी व बीडीओ को दी है. धंधेबाज फरार होने में सफल रहा.
थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि पुनौल गांव के राजेश साव द्वारा बगैर कागजात यूरिया बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में की गयी छापामारी में ट्रक से गोदाम में उतारा जा रहा यूरिया खाद पर नजर पड़ते ही चालक पिंटू कुमार को हिरासत में ले लिया. इस क्रम में पुनौल गांव के नागेश्वर सिंह के घर में उतारकर रखे गये 160 बोरा खाद बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि धंधेबाजों द्वारा फतुहा से बगैर कागजात यूरिया लाकर उक्त क्षेत्र में बेचने का धंधा किया जाता है. उक्त धंधे में काजीपुरा गांव के बीज बिक्रेता सुनील कुमार की संलिप्तता बतायी जाती है.
कृषि पदाधिकारी व बीडीओ राजमिती पासवान द्वारा पूरे मामले की संयुक्त जांच की जा रही है. आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.