
रवीन्द्र नाथ भैया |
नगर थाना को पीडीएस के चावल की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। गरीबों का निवाला बेचने वाले के विरुद्ध सफलता मिली है। एक ट्रक चावल बरामद किया गया है। ट्रक में भरा चावल बिहार राज्य खाद्य निगम का बताया जा रहा है।
बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर से ट्रक को पकड़ा गया है। ट्रक में भारी मात्रा में अरवा चावल लोड है और उसे छुपा कर आंध्र प्रदेश का नंबर लगा ट्रक में कालाबाजारी के लिए रखा गया था। पूछताछ के लिए ट्रक को पकड़कर नगर थाना लाया गया है। बिहार राज्य खाद्य निगम के अधिकारियों के द्वारा चावल की जांच की जा रही है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि चावल उन गरीब लोगों का है जिसे नहीं दिया गया है। 3 महीना से लगातार कई जन वितरण प्रणाली के दुकानों में यही अरवा चावल का वितरण किया जा रहा है।
बता दें जिले में अक्सर देखने को मिलता है कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की मनमानी के खिलाफ लोग सड़क पर आंदोलन के लिए उतरते रहे हैं।
इस बावत नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक को पकड़ा गया है ट्रक में जो लोड चावल है उसकी जांच की जा रही है।