
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के अकबरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर छेड़छाड़ व शराब मामले के फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दीरी रामपुर गांव में छेड़छाड़ के नामजद अभियुक्त जगदेव यादव के घर पर होने की गुप्त सूचना मिलते ही गिरफ्तार कर लिया । इस क्रम में मेयापुर गांव में छापामारी कर शराब कांड के आरोपी गंगा राजवंशी को गिरफ्तार कर लिया ।
दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।