फरार प्रेमी-प्रेमिका बरामद – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के अकबरपुर पुलिस ने पिथौरी गांव से फरार प्रेमी-प्रेमिका को मोगलसराय से बरामद किया है. दोनों को 164 के बयान न्यायालय में दर्ज कराने के बाद दंडाधिकारी के आदेश के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पिथौरी गांव की स्नातक दो में पढ़ने वाली कहकशां प्रवीण का प्रेम माखर गांव के दीपक कुमार के साथ हो गया. दीपक भी स्नातक दो का छात्र है. नवादा से आने जाने के क्रम में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे.
प्रेम के आगे मजहब दिवार बना था. ऐसे में दोनों ने घर छोड़ने का फैसला किया तथा 14 मई को दोनों फरार हो गये. घर नहीं पहुंचने पर पिता ने दीपक पर पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन आरंभ की.
दोनों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर मोगलसराय में होने के आधार पर त्वरित कार्र्वाई कर गिरफ्तार कर लिया. दोनों के बालिग होने के कारण न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराने के बाद दंडाधिकारी के आदेश के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.