AdministrationBiharState
सीओ पर मारपीट का आरोप, डीएम से जांच की गुहार – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के पकरीबरावां अंचलाधिकारी नगेंद्र कुमार पर युवक ने भू माफिया से मिलकर उनकी जमीन की दाखिल खारिज रद्द कर अंचलाधिकारी द्वारा कार्यालय में बुलाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
घटना से हताश
पीड़ित युवक राजेश कुमार ने डीएम उदिता सिंह से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़ित युवक ने बताया की अंचलाधिकारी द्वारा मुझे और मेरी मां के साथ मारपीट की गई है.जिसका वीडियो प्रखंड कार्यालय में लगे सीसीटीवी में कैद है।