केवाईपी, बीएससीसी एवं एसएचए के निर्धारित टारगेट को हर हाल में करें एचिव : जिलाधिकारी – पश्चिम चंपारण |

परफोरमेन्स बेस्ड वर्क कर जिले की रैंकिंग में सुधार करते हुए छात्र-छात्राओं को करें लाभान्वित,
डीआरसीसी प्रबंधक, एवं केवाईपी, बीएससीसी एवं एसएचए के सहायक प्रबंधकों के साथ समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न,
सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा आज कार्यालय प्रकोष्ठ में केवाईपी (कुशल युवा कार्यक्रम), बीएससीसी (बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना) एवं एसएचए (मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना) के कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी।
उन्होंने कहा कि केवाईपी, बीएससीसी एवं एसएचए छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजनाएं हैं। जिले को मिले लक्ष्य के अनुरूप छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जाय। इस कार्य में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि एसएचए (मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना) की कार्य प्रगति ठीक है, परंतु इसे और स्पीडअप करते हुए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें। केवाईपी, बीएससीसी के दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि हर हाल में निर्धारित टारगेट को एचिव करें। परफोरमेन्स बेस्ड वर्क करते हुए जिले की रैंकिंग में सुधार करें तथा छात्र-छात्राओ को लाभान्वित करें।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि केवाईपी (कुशल युवा कार्यक्रम), बीएससीसी (बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना) एवं एसएचए (मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना) से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन अविलंब कराना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही उक्त योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने पाएं, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने के उपरांत त्वरित जांच करायी जायेगी और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने निर्देश दिया कि केवाईपी, बीएससीसी एवं एसएचए का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक छात्रों को लाभान्वित किया जा सके। इसके लिए विशेष शिविर का आयोजन भी किया जाय तथा छात्रों को लाभान्वित किया जाय।
डीआरसीसी प्रबंधक सहित सहायक प्रबंधकों द्वारा जिलाधिकारी को आश्वस्त किया गया कि निर्देशानुसार कार्य करते हुए केवाईपी, बीएससीसी एवं एसएचए का क्रियान्वयन तीव्र गति से कराया जायेगा और निर्धारित टारगेट को एचिव किया जायेगा।
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, प्रबंधक, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, प्रेम प्रकाश दिवाकर, सहायक प्रबंधक, बीएससीसी, राम उदित कुमार, सहायक प्रबंधक, एसएचए/केवाईपी, उदेश्य कुमार, सहायक प्रबंधक, वित्त निगम, बेतिया, प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।