आदेश का पालन नहीं कर रहा तदर्थ कमेटी , चुनाव प्रक्रिया में रुचि नहीं – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
बिहार स्टेट बार कॉन्सिल के आदेश को जिला अधिवक्ता संघ तदर्थ कमेटी पालन नहीं कर रहा है। निर्देश के बाबजूद जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव प्रक्रिया शुरू नहीं किये जाने से अधिवक्ताओ में रोष बढ़ता जा रहा है। बिहार बार कॉन्सिल ने पंद्रह दिन पहले पत्र देकर दो महीना में चुनाव सम्पन्न कराने कि आदेश निर्गत किया था।
इसके तहत एक माह में चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की हिदायत दी थी लेकिन तदर्थ कमिटी बार कॉन्सिल के आदेश को मानने से इनकार कर दिया है।
इस बीच एक नया पेच औऱ आ गया है।गत दिनों अनुमंडल संघ के कुछ सदस्य जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य बनने की घोषणा किया। तदर्थ सचिव सभी नियम क़ानून ताक पर रख कर चार हजार की जगह एक एक सौ रुपए का रसीद काट दिया,जबकि मॉडल रूल के अनुसार एक अधिवक्ता दो संघ का सदस्य नहीं हो सकता। जबतक एक संघ का अध्यक्ष अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दे दे। मामला रोचक बन गया है। इधर जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, पूर्व महासचिव सन्त शरण शर्मा, अजित कुमार सिंह, बिपिन कुमार सिंह, सुनीता कुमारी, नीलम प्रवीन, संजय परिदर्शि, रामआसरय सिंह डा ज्योति कुमार, विनय सिंह, राम विनय सिंह, संजय सिंह, मनोज कुमार, के के चौधरी, सकल देव यादव सहित सैकड़ों अधिवक्ताओ ने बिहार स्टेट बार कॉन्सिल से जल्द से जल्द जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव कराने की मांग की है।