BaandaCrimeLife StyleStateUttar-pradesh

बाँदा में नींद से जागा प्रशासन, ओवरलोड बसों पर की कानूनी कार्यवाही- बांदा |

सहजाद अहमद |

बाँदा में परिवहन विभाग के ढीले रवैये से खटारा बसों से काफी समय से बोलबाला है । नियमों की अवहेलना कर निजी बसों में क्षमता से अधिक सवारियां भरी जा रही है । कस्बे में आए दिन हो रही दुर्घटना के बाद भी ग्रामीण व शहरी रूटों पर चल रहे वाहन में ओवरलोडिंग पर लगाम नहीं लग पा रही थी । कस्बे के साथ ही मुख्य मार्गो व हाइवे की सड़कों पर हर समय ऐसे ओवरलोड वाहन नजर आ रहे थे, लेकिन वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस व प्रशासन कोई रूचि नहीं ले रहा था, हादसों के बाद भी न वाहन चालक को परवाह थी और ना ही यात्रियो को। वहीं प्रशासन व पुलिस भी गंभीर नहीं थी ऐसे में सड़कों पर सरेआम बसों के अंदर व छतों पर सवार होकर यात्री सफर करते थे । आज पुलिस व परिवहन विभाग ने नींद से जागते हुए साधन चेकिंग अभियान चलाकर बसों पर कार्यवाही की है । वही कई महीनो पर कार्यवाही ना होने के जवाब में बाँदा आरटीओ कन्नी काटते नजर आये ।

प्रदेश सरकार व परिवहन विभाग ने निजी बस मालिकों को सख्त दिशा-निर्देश जारी करते हुए ओवरलोडिंग किए जाने पर लाइसेंस रद्द करने के आदेश भी दिए थे, मगर इन सभी आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थी । बाँदा से गुजरने वाले हाइवे व सड़कों पर दिन में दर्जनों ओवरलोड बसें दौड़ रही हैं । बाँदा से कानपुर, लखनऊ, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश क्षेत्र की ओर जाने वाली बसों में सबसे ज्यादा ओवरलोडिंग हो रही थी । ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली निजी व रोडवेज बसों में अंदर सभी सीटें भरने व खड़े होने के बाद यात्री बसों की छतों पर जान जोखिम में डाल सफर कर रहे थे । यात्री वाहनों में जानवरो की तस्करी की खबरों के बाद जनपद का प्रशासन अब नींद से जाग गया है जिसके चलते जनपद के परिवहन व पुलिस टीम द्धारा आज शहर के मवई बाईपास पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर बसों पर कार्यवाही की गई । जब आरटीओ अनिल कुमार से जानकारी ली गयी की आखिर कई महीनो से ऐसी बसों पर कार्यवाही क्यों नहीं हुई तो उनका कहना था हम लगातार कार्यवाही करते हैं और हर महीने ऐसी 40 से 50 बसों पर हमारे विभाग द्धारा कानूनी कार्यवाही की जाती है , जुर्माना भी लगाया जाता है और जरूरत पड़ने पर एफआईआर भी कराइ जाती है । वही इस कार्यवाही पर पुलिस अधीक्षक ने बताया की हमे सूचना मिल रही थी की सवारी बसों में मानक से ज्यादा और भूसे की तरह सवारी भर रहे थे, इसी पर आज हमने ऐसी बसों पर कार्यवाही की है और ऐसे अनैतिक कार्यो व ओवरलोडिंग में संलिप्त माफियाओं के खिलाफ भी कठोरतम कार्यवाही की जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button