किसानों को दिया गया उन्नत कृषि के ट्रिप्स – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नारदीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में खरीफ महाअभियान 2022 के तहत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय खरीफ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम का उद्घाटन जिला सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण ई0 गुंजन कुमार,उप परियोजना निदेशक( आत्मा) अभिषेक रंजन पूर्व जिला पार्षद कृष्णदेव सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांवों के प्रशिक्षण में शामिल किसानों को खरीफ फसल के उत्पादन व वचाव के लिए नई तकनीकों के बारें में अधिकारियों व वैज्ञानिकों ने जानकारी दिया। जिला सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण ने किसानों को खरीफ की अच्छी फसल व धान उगाने के बारें में जानकारी दिया।साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहें अनुदान व उससे योजनाओं की जानकारी दिया।
उपपरियोजना निदेशक ने तीव्र बीज विस्तार के बारें में किसानों को टिप्स दिया। इस मौके पर उपस्थित कृषि विज्ञान केंद्र सेखोदेवरा के कृषि वैज्ञानिक डा 0 धनंजय कुमार व रविकांत चौबे ने किसानों को उन्नत तकनीक से कृषि कार्य करने का टिप्स दिया।उन्होंने कहा मिट्टी जांच के उपरांत मिटी चयन उन्नत किस्म के बीज व खाद का समुचित उपयोग करने की जानकारी दिया।
किसान जयराम प्रसाद ने कहा अभी रोहणी नक्षत्र चल रहा है। किसान अपने खेत को तैयार कर लें। कहा गया कि गर्मी में खेत तैयार रहता है, तो धान का उत्पादन बेहतर होता है।प्रशिक्षण में सहायक तकनीकी प्रबन्धक सह प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मनीष कुमार ने बिचड़ा तैयार करने के अलावा नर्सरी के बारें तकनीकी जानकारी दिया।
पूर्व जिला पार्षद कृष्णदेव सिंह समेत अन्य किसानों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कोई भी कृषि समन्वयक के माध्यम से गांव व क्षेत्र का भ्रमण नहीं किया जाता है, और न ही विभाग के माध्यम से चलाये जा रहे किसानों के हित योजनाओं की जानकारी दी जाती है,जिससे किसानों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकें।
सूचना के अभाव में कार्यशाला में किसानों की उपस्थिति कम देखी गई, अधिकांश कुर्सी खाली पड़े रहें। वैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम निधरित अवधि के बाद शुरू हुआ,ऐसा अधिकारियों के बिलम्ब से पहुंचने से हुआ है,वावजूद जो भी किसान प्रशिक्षण शिविर में आये चिलचिलाती धूप में भी टेंट में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए डटे रहें।
मौके पर जिला पार्षद उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रियरंजन सिंह,समाजसेवी बिनोद कुमार अकेला,कृषि समन्वयक चंदन कुमार, किसान सलाहकार मुन्ना कुमार,किसान रामानुग्रह सिंह,उपेन्द्र पांडेय,जयराम प्रसाद,विजय सिंह,राजेन्द्र यादव समेत अन्य कृषि समन्वयक,किसान सलाहकार व विभिन्न पंचायतों के किसान उपस्थित थे।