
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिला अधिवक्ता संघ के नव नियुक्त मुख्य चुनाव पदाधिकारी विपिन कुमार सिहं की अध्यक्षता में संघ के चुनाव समिति की बैठक की गई। जिसमें नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद 26 अभ्यर्थीयों के नाम को योग्य पाया गया।
संघ के उपाध्यक्ष पद के लिये अधिवक्ता रंजीत कुमार पटेल, ओम शंकर प्रसाद व ज्योति कुमार , संघ के सहायक सचिव पद पर अधिवक्ता अरविन्द कुमार , कार्यकारणी पद पर अधिवक्ता आशुतोष रंजन एवं सतीश कुमार को, कोषाध्यक्ष पद के लिये अधिवक्ता उपेन्द्र व अंकेक्षण पद के लिये अधिवक्ता सुनील कुमार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। अब अध्यक्ष के एक पद के लिये अधिवक्ता उमाकांत सिहं, अधिवक्ता अश्वनी कुमार, अधिवक्ता अशोक कुमार, अधिवक्ता अरूण कुमार सिन्हा व अधिवक्ता अशोक कुमार चुनावी मैदान में हैं। जबकि महासचिव के एक पद के लिये अधिवक्ता संत शरण शर्मा, अधिवक्ता अरविन्द कुमार, अधिवक्ता रामाकांत कुमार, अधिवक्ता महेश प्रसाद विश्वकर्मा, अधिवक्ता अरविन्द कुमार शर्मा, अधिवक्ता अजीत कुमार, अधिवक्ता जयराम प्रसाद व अधिवक्ता रविन्द्र कुमार सिन्हा चुनावी मैदान में डटे हुए हैं।
वहीं संयुक्त सचिव के तीन पद के लिये अधिवक्ता मनोज कुमार, अधिवक्ता संतांष कुमार, अधिवक्ता डा0 संजय कुमार मिश्रा, अधिवक्ता सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा एवं अधिवक्ता संजय कुमार चुनावी मैदान में हैं। मतदान 8 जुलाई को होना निर्धारित है।
इन बातों की जानकारी अधिवक्ता संघ के मुख्य चुनाव पदाधिकारी विपिन कुमार सिहं ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी है।