
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के मेयापुर गांव में पति पत्नी के बीच विवाद के बाद पति ने गुस्से में आकर फांसी लगा आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.
परिजनों ने बताया कि 33 वर्षीय भूषण राम मुंबई में गार्ड की नौकरी करता था और आठ दिनों पहले गांव लौटा था.
मिली जानकारी के अनुसार घर में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, तभी किसी बात को लेकर रविवार की देर रात पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. झगड़े में दोनों तरफ से मारपीट हुई. मारपीट के बाद पति भूषण राम कमरे में बंद होकर पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.
परिवार के लोगों ने सोचा कि लड़ाई के बाद पति कमरा में जाकर पत्नी से दूरी बना लिया है, लेकिन कुछ देर बाद देखा तो पति ने अपनी जीवन को समाप्त कर ली थी. फांसी लगाने की बात सामने आने पर तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी.
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
परिजन संजय राम ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया.किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि थोड़ा सी विवाद में इस तरह का कदम उठा लेगा.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है.