युवती से दुष्कर्म के बाद दबंगो ने फ़ोटो व वीडियो सोशल मीडिया में किया वायरल – बांदा |
पीड़िता ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार

सहजाद अहमद |
यूपी के बाँदा में युवती से दयशकर्म का मामा सामने आया है जहाँ युवती को गांव के रहने वाले दबंगों ने नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील हरकतें की और उन हरकतों का फोटो और वीडियो भी बना डाला । इतना ही नहीं उन दबंगों के द्वारा युवती की अस्मत को उछालने के लिए सोशल मीडिया में भी उन वीडियो और फोटो को वायरल कट दिया गया ।
मामला बाँदा जनपद के मटौंघ थाना क्षेत्र अंतर्गत का है जहाँ युवती से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद दबंगो ने उक्त घटना के वीडियो व सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया । जब इन मामले की जानकारी युवती के परिजनों को लगी तो परिजनों ने सोसल मीडिया से वीडियो और फोटो वायरल करने वाले दबंग के घर जा कर उल्हना दिया, तो उल्टा दबंग ने युवती के भाई पर बंदूक तान दी और गोली चला दी । तमामं घटना के बाद मामले की जानकारी पीड़ित ने अपने परिवार के साथ सम्बंधित थाने में घटना की पूरी जानकारी दी लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई, जिसकी वजह से पीड़ित युवती ने अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय के लिए गुहार लगाई । अपर पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित युवती के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं और जांच के बाद युवती के साथ नशीला पदार्थ पिला कर अश्लील हरकतें करने व युवती के भाई पर गोली चलाने का मामला साबित होता है तो उसी आधार पर दबंगों पर मुकदमा दर्ज करने की भी बात कही गई है । पीड़ित युवती ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि जिन दबंगों के द्वारा मेरे साथ अश्लील हरकत की गई और फोटो वीडियो वायरल किये गए वो सभी दबंग भाजपा के नेता हैं और सरकार की धौस दिखा कर गलत हरकत कर रहे थे थाने में भी इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कि गयी जिसकी वजह से आज हम पुलिस अधीक्षक के पास न्याय के लिए आये थे । फिलहाल पुलिस ने जांच के आदेश करते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं ।