पुत्री के बाद पुत्र का सब इंस्पेक्टर में चयन पर परिजनों में खुशी – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार बांके मोड़ निवासी अशोक यादव के पुत्र अंकित कुमार ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता हासिल किया है।
छात्र के पिता ने बताया कि उनका चयन इंफौरसमेंट सब इंस्पेक्टर पर हुआ है। बताया कि मेरी पुत्री रिंकू कुमारी का चयन 14 जून 21 को दारोगा पद पर हुआ था।इनके चयन पर स्वजनों और गांव वालों में खुशी का माहौल है।
सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होकर प्रखंड का नाम रौशन किया है।उनके पिता ने बताया कि मेरी पुत्री एवं पुत्र दोनों बचपन से ही पढ़ने में लग्नशील था।उसके शुरुआत की पढ़ाई रजौली में ही हुई।मैट्रिक के बाद वे पटना में रहकर पढ़ाई करता था।उनके उतीर्ण होने पर जिला परिषद सदस्य मेवालाल राजवंशी, रजौली पूर्वी पंचायत की मुखिया संजय यादव,पूर्व प्रधानाध्यक बाल कृष्णा यादव, शिक्षक सुनील यादव, मुकेश डाॅन, संजय यादव उर्फ गोला समेत दर्जनों लोगों ने बधाई दी है।