BiharCrimeHealthLife StyleState

मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया बवाल – छपरा | 

कर्मियों की पिटाई के बाद जमकर की तोड़ फोड़

छपरा नगर थाना क्षेत्र के नगरपालिका चौक, स्थित चेस्ट क्लीनिक में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा। परिजनों एवं आक्रोशित लोगों ने चेस्ट क्लीनिक के कर्मियों की पिटाई के बाद क्लीनिक में जमकर तोड़फोड़ की। जिसके बाद चेस्ट क्लिनिक संचालक डॉ राजीव रंजन के द्वारा इस बात की सूचना नगर थाना को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाया. जिसके बाद मामला शांत हुआ। मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के मंगोलापुर निवासी वीरेंद्र नट के द्वारा अपने पुत्र राणा नट को 5 दिसंबर को उक्त चेस्ट क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। जहां उसका उपचार चल रहा था। मंगलवार की रात्रि अचानक उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और परिजनों ने चेस्ट क्लीनिक में हंगामा करना शुरू कर दिया
जिसके बाद उनके द्वारा फोन कर गांव से दो तीन दर्जन लोगों को बुला लिया गया और अस्पताल कर्मियों की पिटाई शुरू कर दी गई। आक्रोशित परिजनो और लोगों ने क्लीनिक में तोड़फोड़ शुरू कर दी।जिसके बाद मृत युवक के परिजन और आक्रोशित लोगों ने अस्पताल के प्रथम तल्ले पर पहुंचकर खिड़की दरवाजे के शीशे तोड़ने के साथ आईसीयू में भी तोड़फोड़ की गई। जबकि इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button