सामाजिक अधिकारिता शिविर में सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया – पश्चिम चंपारण |

बेतिया। पश्चिम चंपारण बिहार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने 15 जनवरी 2023 को देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया जिसमें दिव्यांग जनों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण प्रदान किए गए। इन शिविरों के आयोजन का उद्देश्य पूरे देश में एक समावेशी समाज का निर्माण करना है। जिसमें दिव्यांग जनों को तरक्की और विकास के लिए समान अवसर प्रदान किए जाते हैं। जिसे भी समाज में एक सुरक्षित और गरिमा पूर्ण जीवन व्यतीत कर सकें इसी क्रम में बेतिया पश्चिम चंपारण जिला में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एडिप योजना के अंतर्गत निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। एडीप योजना के अंतर्गत कुल 436 लाभार्थियों को 5 सात 2022 एवं 22 को चिन्हित किया गया था। इनपुट चयनित लाभार्थियों को लगभग 55 लाख 19 हजार 619 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण किया गया है।
बेतिया पश्चिम चंपारण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद साहब प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सह पूर्व सांसद सतीश चंद्र दुबे एवं चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह पूर्व उपमुख्यमंत्री रेनू देवी, पूर्व पर्यटन मंत्री नारायण साह भी सम्मिलित रहे। चुप रहो समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर द्वारा एवं जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण बेतिया के सहयोग से किया गया। इसमें कोई संदेह नहीं की सहायक उपकरण प्राप्त करने वाले लाभार्थी सक्षम है, समर्थ हैं इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलंबी वह सशक्त करने और इन्हें समाज की मुख्यधारा के साथ जोड़ने का एक प्रयास है। आपको बताते चलें कि दिए जाने वाले सहायक उपकरणों में 243 ट्राई साइकिल, 46 बैटरी चलित ट्राई साइकिल, 65 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 90 वैशाखी, 16 लाभार्थियों को दिए जाने वाले कीर्तिमान और कैलिपर्स शामिल है, 74 बीटीई कान की मशीन, 6 सुगम्य केन, 51 वाकिंग स्टिक, 23 एमएसआईई डीकीट, समारोह में एलिम्को के सहायक प्रबंधक संदीप कुमार सहित जिला प्रशासन बेतिया के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।