आइसा के कार्यकर्ताओं ने कुलपति कार्यालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी किया – मधेपुरा |
बीएनएमयू में भ्रष्ट अधिकारियों के मनमानी रवैया के खिलाफ एवं दोषी अधिकारियों पर अभिलंब कानूनी कार्रवाई को लेकर की गई कारवाई

रवि रंजन |
बीएनएमयू के शिक्षा शास्त्र विभाग (बी.एड) में व्याप्त अराजकता, धांधली, भ्रष्टाचार एवं भ्रष्ट अधिकारियों के मनमानी रवैया के खिलाफ एवं दोषी अधिकारियों पर अभिलंब कानूनी कार्रवाई को लेकर आइसा कार्यकर्ताओं ने कुलपति कार्यालय मुख्य गेट पर प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी किया। छात्र संगठन आइसा ने विभिन्न मांगो को लेकर बीएनएमयू कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी किया। इस दौरान सभी कार्यालय का काम काज ठप कर दिया। जिसमें बीएड (सत्र- 2020-22) द्वितीय वर्ष के सभी छात्रों का रिजल्ट अभिलंब जारी किया जाय। सभी मांगों को लेकर आइसा कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के सभी विभागों में घूम-घूम कर बंद करवाया। सभी कार्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय का तालाबंदी किया साथ ही छात्र नेताओं ने कुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, प्रॉक्टर, साइंस स्पेक्टर समेत कई पदाधिकारियों को कुलपति कार्यालय में आने के बाद कुलपति कार्यालय का घेराव कर सभी पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इस दौरान आइसा के कार्यकर्ताओं ने भ्रष्ट अधिकारियों के मनमानी एवं दोषियों पर अभिलंब कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। बीएनएमयू कुलपति द्वारा अधिकृत कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, प्राक्टर से वार्ता के दौरान लंबी नोक झोंक भी हुई, जिसके बाद जल्द कार्रवाई होने का आश्वासन देने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ। साथ ही कुलपति महोदय के आदेश से कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक ने कहा सभी मांगों का जल्द निराकरण किया जाएगा। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं बीएनएमयू आइसा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान ने कहा बीएनएमयू के बी.एड विभाग में स्पॉट राउंड में हुए धांधली में लिप्त पाए गए सभी भ्रष्ट अधिकारियों को हटाकर अभिलंब सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम जारी किया जाए। उन्होंने ने कहा बीएनएमयू प्रशासन के भ्रष्ट पदाधिकारियों के चलते बीएड के छात्रों का भविष्य पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। इन भ्रष्ट अधिकारियों के चलते हैं पूरे भारत में बीएनएमयू का नाम बदनाम हो गया है। सभी भ्रष्ट अधिकारियों के चलते मामला कोर्ट तक जा पहुंचा एवं कई छात्रों का रिजल्ट पूरी तरह से रोक दिया गया है। उन्होंने कहा बीएनएमयू में भ्रष्ट पदाधिकारियों का बोलबाला है यहां के कुछ भ्रष्ट पदाधिकारी जो विश्वविद्यालय को नेक से मान्यता दिलाने के नाम पर सालों साल लूट मचा रखे हैं। उन्होंने कहा प्रशासन छात्र संगठन आइसा के मांगों पर अगर अनदेखी करती हैं एवं दोषियों पर अभिलंब कानूनी कार्रवाई नहीं करती है तो बीएनएमयू में चरणबद्ध आंदोलन होगा एवं छात्र संगठन आइसा आर-पार की लड़ाई लड़ेगी।
वहीं विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा बी. एड के दोषियों पर बीएनएमयू कुलपति का मौन होना अत्यंत दुखद है एवं कुलपति मामले को दबाना चाहते हैं।
आइसा जिला संयोजक पावेल कुमार ने कहा बी.एड स्पॉट राउंड में लाखों लाख का खेल हुआ है और जब अब अधिकारियों का नाम उजागर हो रहा है तो उसमें बीएनएमयू कुलपति दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय लीपापोती कर रहे हैं। मौके पर मौजूद अभिमन्यु कुमार ने कहा अगर बी.एड के डेढ़ दर्जन छात्रों का रिजल्ट अभिलंब प्रकाशित नहीं किया गया तो लड़ाई आर-पार की होगी।