पीसीसी सड़क ढलाई में अनियमितता का आरोप – मधुबनी |

मधुबनी मे हरलाखी प्रखंड के फुलहर पंचायत अंतर्गत मनोहरपुर गांव के वार्ड नंबर 16 के ग्रामीणों ने वार्ड में हो रहे पीसीसी सड़क ढलाई में अनियमितता का आरोप लगाया है. इस संबंध में स्थानीय पलटु ठाकुर समेत अन्य ने बीडीओ को आवेदन देकर जांच का मांग की है. ग्रामीणों ने बताया की स्थानीय पंचायत समिति के द्वारा बनवाए जा रहे राजकिशोर यादव के घर से सत्यनारायण मंडल के घर तक करीब आधा किलोमीटर की पीसीसी सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है. कार्य सत पर मानक बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. सड़क निर्माण में घटिया किस्म का सभी सामग्रियों का इश्तेमाल किया जा रहा है. छह इंच मोटाई के जगह तीन से चार इंच मोटाई का ढलाई करवाया जा रहा है. ग्रामीणों की शिकायतें को अनसुना कर मनमाने ढंग से काम किया जा रहा है. इस बबात बीडीओ कृष्ण मुरारी ने बताया कि ग्रामीणों का शिकायत मिली है, जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी.