
रवीन्द्र नाथ भैया |
नगर में इन दिनों चोरों का हौसला बुलंद है। पुलिस के नाक में चोरों ने पूरी तरह दम कर रखा है बता दें कि मोटरसाइकिल चोरी की घटना बदस्तूर जारी है। अब चोरों की नजर मोटरसाइकिल के साथ ही कीमती साइकिल पर पड़ गई है।
जिला मुख्यालय के निबंधन कार्यालय के समीप से 8 हजार रुपये की साइकिल की चोरी हो गई। इस बाबत मंडल कारा के निकट केवट नगर निवासी अनिरुद्ध कुमार के पुत्र चंद्र सुभाष वर्मा ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि सचिवालय सहायक का आनलाइन आवेदन करने के लिए अपने पड़ोसी देवेंद्र राजवंशी के पुत्र मोहित कुमार की साइकिल लेकर शहर पहुंचे थे। निबंधन कार्यालय के समीप बाइक खड़ी कर साइबर कैफे में आनलाइन आवेदन करने चले गए। लौट कर आने पर देखा कि साइकिल गायब है।घटना से युवक काफी निराश दिखा और पुलिस से साइकिल बरामदगी की की गुहार लगाई।
बता दें कि युवक ने जैसे ही अपना आवेदन दिया प्रजातंत्र चौक पर भूंजा का ठेला लगाने वाले नवीन नगर मोहल्ले के निवासी शंकरलाल का पुत्र आकर्षण कुमार का एक महीना पूर्व 45 सौ की साइकिल की चोरी हो गई .
शंकर ने बताया कि चोरी की घटना के बाद कोई आवेदन थाना को नहीं दिया लेकिन इन दिनों चोरों की अब नजर कीमती साइकिल पर भी पड़ने लगा है।
एक माह में14 मोटरसाइकिल चोरी के मामले:-
नगर में एक महीना में 14 मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। अब चोरों की नजर नवादा के कीमती साइकिल पर पड़ गई है। नगर थाना को एक अलग मामला भी सामने मिल गया है। पहले तो मोटरसाइकिल चोरी की घटना से थाना की पुलिस लगातार छापामारी अभियान कर रहे थे। बिना नंबर के साइकिल का छापामारी अभियान तस्वीर के माध्यम से पुलिस को करना पड़ेगा।