AdministrationBlogCrimeState
		
	
	
अज्ञात युवक को बोरे में बांधकर युवक को जिंदा जलाया – नवादा ।
पुलिस गश्त की खुली पोल

रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के नगर थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक व लोमहर्षक घटना को अंजाम देने की खबर सामने आयी है। खरीदी बिगहा गांव के पास मोटरसाइकिल पर बोरे में बंद कर अज्ञात युवक को जला दिया। घटना ने पुलिस गश्त की पोल खोल दी है।

सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच आरंभ कर दी है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है। किसी दावेदार के अबतक सामने नहीं आने से पहचान में परेशानी हो रही है। जबतक कोई दावेदार सामने नहीं आ जाता घटना के कारणों का खुलासा संभव नहीं है।
 
				 
					


