गोदाम से गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न न मिलने से रोष, लाभुक परेशान – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवारों को उपलब्ध कराई जा रही मुफ्त राशन नहीं मिलने से कई पंचायत के लाभुकों में रोष ब्याप्त है। पीडीएस बिक्रेता शिवन यादव, प्रेमन चौधरी ने बताया कि बिगत कई महीनो से जन वितरण प्रणाली के दुकान संचालक के साथ गोदाम एवम एफ सी आई विभाग की लापरवाही के कारण इस बार नवम्बर माह 025 में दिये जाने वाला खाद्यान्न दिसम्बर माह में अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। पी डी एस बिक्रेता बच्चू चौधरी, चन्द्रभूषण प्रसाद, सुरेन्द्र सिंह, कलावती देवी विष्णुदयाल प्रसाद, पैक्स उपरडीह संतोष कुमार, पैक्स खटांगी बाबूलाल सिंह घटवार, सुधीर कुमार लौंद, ललिता कुमारी, रामशंकर लाल को नवम्बर माह में एक किलो भी खाद्यान्न पीडीएस गोदाम तक डोर स्टेप डिलेवरी के माध्यम से नहीं पहुंचाया गया है।
प्रखंड के 20 से 25 ऐसे डीलर हैं जिन्हें अक्टूबर महिना का खाद्यान्न घटने पर नवम्बर महिना के खाद्यान्न लाभुक के बीच वितरण कर आवंटन को पूरा करना पड़ रहा है। नवम्बर माह का खाद्यान्न का वितरण का समय के तहत पोश मशीन पर मात्र दो दिसम्बर तक ही मशीन खुलेगा। इस तरह दर्जनों डीलरों को खाद्यान्न नहीं मिलने से सैकड़ों गरीब गुरवा खाद्यान्न लाभुक नवम्बर महिना के खाद्यान्न से वंचित हो रहे है। एजीएम गोदाम मैनेजर अभिषेक कुमार ने बताया कि खाद्यान्न सप्लाय ठेकेदार व जिला एसएफसी खाद्यान्न विभाग की लापरवाही के कारण प्रखंड क्षेत्र के हजारों खाद्यान्न लाभुक सरकारी लाभ से वंचित हो रहे हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, डीएम नवादा से मामले कि गहनता पूर्वक जाँच कर नवम्बर माह के खाद्यान्न से वंचित लाभुकों को खाद्यान्न दिलाने एवम सिस्टम में लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है।



