जनप्रतिनिधियों के खिलाफ फूटा गुस्सा, सीबीआई जांच की मांग – नवादा |
आत्महत्या कांड के विरोध में व्यावसायिक प्रतिष्ठान रहा बंद

नगर में एक ही परिवार के छह सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या कांड के शोक में शनिवार को नवादा बंद रहा। शहर के तमाम व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा और अपनी संवेदना प्रकट की। जेवर दुकान, कपड़ा दुकान, फल-फूल, इलेक्ट्रॉनिक सहित तमाम दुकानों में सुबह से ताला लटका रहा। गौरतलब है कि शहर के व्यवसायियों की तरफ से बंद की गई है। इस दौरान लोगों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानों को बंद रखा।
व्यवसायियों ने निकाला जुलूस:-
शहर के व्यवसायियों ने जुलूस निकाला। इस दौरान सूदखोरों के खिलाफ आवाज बुलंद की। सामूहिक आत्महत्या के जिम्मेवार सूदखोरों को फांसी की सजा देने की मांग की।
लोगों में जनप्रतिनिधियों के प्रति गहरी नाराजगी दिखी।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि यहां के जनप्रतिनिधियों को सिर्फ जाति दिखता है। इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद सांसद, विधायक समेत कोई भी नेता नहीं दिखे। सदर अस्पताल पहुंचना भी मुनासिब नहीं समझा। अगर बड़े नेता अस्पताल पहुंचते तो बेहतर इलाज का दबाव बन सकता था और शायद कुछ जानें बच सकती थी।
प्रदर्शनकारियों ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।