BaandaCrimeLife StyleStateUttar-pradesh

सर्प के काटने पर गुस्साए अधेड़ ने सर्प को ही काट कर खा लिया – बांदा |

 

सहजाद अहमद |

उत्तर प्रदेश के बाँदा में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहाँ एक अधेड़ को अपना शिकार बनाने आया साँप खुद ही अधेड़ का शिकार हो गया । जी हां कहने का मतलब यही की सर्प तो आया था अधेड़ को काटकर मौत की नींद सुलाने लेकिन सर्प के काटने के बाद गुस्साए अधेड़ ने सर्प को ही अपना निवाला बना लिया । जैसे ही अधेड़ के परिजनों को सूचना मिली की माता बदल को सर्प ने काट लिया है तो तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहाँ पर डॉक्टरों ने देखते ही उसे बाँदा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । वही साँप के काटने और फिर साँप को खा जाने की खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है ।

मामला बाँदा जनपद के कमासिन थाना क्षेत्र के स्योहट गांव का है जहाँ के रहने वाले माता बदल नामक अधेड़ को एक सर्प ने काट लिया था, उसी दौरान क्रोधित माता बदल ने उसे काटने आए सर्प को ही काटकर खा लिया । माता बदल को सर्प काटने के बाद उसके परिजनों ने गाँव में झाड़-फूंक करने वालों को दिखाया, इसके बाद परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने उसे देखते ही बाँदा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । जब पूरे मामले की जानकारी माता बदल के परिजन व स्वयं माता बदल से ली गई तो उसने अपनी जुबानी बताई और कहा कि मुझे एक सर्प काटने आया था और जैसे ही उसने मुझे काटा, मुझे उस पर गुस्सा आ गया तो तुरंत मैंने भी उसे वहीं पर काटकर खा लिया । फिलहाल जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने इस हैरतअंगेज कारनामे को देखकर खुद भी अच्छा में पड़ गए और यह बताया कि हमारे पास माता बदल नाम का एक वृद्ध उपचार के लिए लाया गया है उसके परिजनों के द्धारा बताया जा रहा है कि उसने सर्प को काट कर खा लिया है, फिलहाल उसका उपचार कर दिया गया है लेकिन उसकी हालत पूरी तरह से ठीक है, उसे सर्प के जहर का कोई भी असर नहीं है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button