आक्रोसित छात्रों ने इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन में लगायी आग – नालंदा |
4 बोगी आग के हवाले

रवि रंजन |
केंद्र सरकार की स्पेशल योजना अग्निपथ योजना को कई अग्नि परिछा से गुजरना होगा | इस योजना की खबर सुनते ही बेरोजगार छात्र जो दिन रात मेहनत कर पढ़ाई के साथ ही तैयारी कर रहा है बे उग्र रूप धारण कर लिया है और इसका नतीजा सारे बेगुनाह नागरिकों को भी भुगतना पड़ रहा है | इस अग्निपथ योजना की आंच आज नालंदा ज़िला मे भी देखने को मिली |
अग्निपथ योजना का पूरे देश में बबाल हो रहा है । बबाल के तीसरे दिन प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने इस्लामपुर स्टेशन पर इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को आग के हवाले कर दिया । जिससे एसी समेत करीब 4 बोगी धू-धू कर जलने लगी।। आग लगाने से पूर्व छात्रों ने जमकर उत्पात मचाते हुए एसी बोगी में तोड़फोड़ करते हुए लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया। छात्रों की संख्या बल के सामने पुलिस बलों की संख्या कम पड़ गयी । आगलगी की घटना को रोकने का पुलिस पदाधिकारियों ने प्रयास किया मगर छात्रों के भीड़ के कारण कामयाब नहीं हो सकें । अभी स्टेशन परिसर पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया । दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है