एएनएम को पीट पीट कर किया जख्मी – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज के एएनएम जयमंती कुमारी को शुक्रवार को पीट पीट कर जख्मी कर दिया गया।बताया जाता है कि एएनएम जयमंति कुमारी नियमित टीकाकरण के लिए प्रखंड के हंडिया पंचायत की दलेलपुर गांव गई थी। वहीं के आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को टीका लगाने का कार्य कर रही थी।तभी उसी समय आंगनवाड़ी सेविका सरोज देवी आई और एएनएम से लड़ाई करने लगी।
उसने आरोप लगाया कि तुम जब भी टीका लगाने आती हो तो सब जगह जाकर हमारा शिकायत करती हो।इसी बात को लेकर एएनएम से वह झगड़ा करने लगी।जब इस बात की जानकारी प्रभारी चिकित्सा को देने के लिए एएनएम ने मोबाइल निकली तो आंगनवाड़ी सेविका ने उससे मोबाइल छीन लिया और मारपीट करने लगी।तब आसपास के लोगों ने उसे बचाया।घटना के बाद सीएचसी में इलाज किया गया।