जीवन जीविका का वार्षिक आम सभा संपन्न – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जीवन जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड पकरीबरावां का वार्षिक आम सभा का आयोजन देवधा कृषि महाविद्यालय के सभाकक्ष में किया गया। वार्षिक आम सभा में अतिथि के रूप में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री पंचम कुमार दांगी, प्रबंधक क्षमता निर्माण श्री धर्मेंद्र कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी श्री श्रीमती आदिति, प्रखंड परियोजना प्रबंधक पूनम प्रजापति ने भाग लेकर संकुल स्तरीय जीविका दीदियों को वार्षिक आम सभा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिये और इसके महत्व के बारे में अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 22-23 में किन-किन योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए कार्य करना है।कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों के द्वारा किए जाने वाले गतिविधियों के बारे में अपना अपना अनुभव साझा की और साथ ही समाज में फैले हुए कुरीतियों के बारे में जागरूकता फैलाने के संबंध में भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इसमें यह भी चर्चा किया गया कि जीविका से जुड़ी हुई सभी जीविका दीदीयों को लखपति दीदी के रूप में आगे बढ़ाना है और सभी दीदियों को किसी ना किसी एक जीविकोपार्जन गतिविधि में संयुक्त करना है। सभी जीविका दीदीयों को आह्वाहन किया गय कि ’’अपने आमदनी को बढ़ाना है और लखपति दीदी बनने का सपना को साकार करना है।
इस अवसर पर जीवन जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति से जुड़ी हुई लगभग 600 दीदियों ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।