BiharLife StyleState
सलाना उर्स का आयोजन 14 को – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के अकबरपुर प्रखंड के माखर गांव में हजरत अब्दुल्ला शाह बाबा र0अ0 के मजार पर 14 मई को सलाना उर्स पाक मेला का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर दूर दराज के श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है.
उर्स कमेटी के सदर मो. मोइजउद्दीन उर्फ लटन जी व सचिव मो. कासीम उर्फ नन्हू ने बताया कि 14 मई शनिवार को मजार पर चादरपोशी, लंगरखानी एवं खानकाही, 15 मई रविवार को कौवाली मुकाबला का आयोजन किया जायेगा. कौवाली में मुख्य मुकाबला जलीन जावेद मुम्बई और उत्तर प्रदेश के रौनक प्रवीण के बीच होगा. कार्यक्रम की सारी तैयारियां पुरी कर ली गयी है.