BiharCrimeLife StyleState
सदर अस्पताल से पाकेट मार गिरफ्तार – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
सदर अस्पताल में मरीज के साथ आये परिजन की पाकेट मारी करते पाकेट मार को अस्पताल आये लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. मारपीट के बाद नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
बताया जाता है कि मरीज के साथ आये परिजन लाइन में खड़ा होकर पुर्जा बना रहे थे. भीड़ एक युवक पर पाकेट में हाथ डालते नजर पड़ते ही उसे धर दबोचा. मारपीट के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
गिरफ्तार पाकेट मार की पहचान लाइन पार मिर्जापुर मुहल्ले के अमित कुमार सोनी के रुप में की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.