BiharCrimeState

मन्दिर में गौमांस फेंकने पर बवाल आगज़नी – पश्चिमी चंपारण |

विहिप बजरंग दल ने मौके पर पहुँच दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी के लिए थाने का किया घेराव

जबतक गिरफ्तारी नहीं होगी तबतक हटेंगे नही– रमण गुप्ता

सतेन्द्र पाठक |

बेतिया। योगापट्टी के पीपरपांती गांव स्थित भवानी मन्दिर में असामाजिक तत्वों द्वारा गौमांस फेंकने व मन्दिर प्रांगण स्थित महावीर मन्दिर का दानपात्र तथा सोलर प्लेट-बैट्री चोरी लेने से एकाएक सामप्रदायिक तनाव बढ़ने लगा।

सूचना मिलते ही विहिप के जिला मंत्री रमण गुप्ता अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुचें तथा स्थानीय लोगों व मन्दिर के पुजारी जी से घटना की जानकारी प्राप्त कर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी और दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी हेतु आवश्यक प्रयास करने की बात कही।

वहां उपस्थित कई थानों की पुलिस शांति व्यवस्था बनाने में लगी थी, मौके पर पहुचे विहिप बजरंग दल की टीम के साथ रमण गुप्ता ने जबतक गिरफ्तारी नही तबतक योगापट्टी थाने में धरना देने की बात कही।
उसके बाद पुलिस प्रसाशन के आला अधिकारियों का आगमन योगापट्टी थाने में होने लगा। एसडीपीओ सदर मुकुल परिमल पांडेय व एएसडीम अनिल कुमार अपने दल बल के साथ पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण कर दोषियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिया, विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को धरना समाप्त करने का आग्रह किया।

समाचार लिखे जाने तक दो गौ तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

अन्य गिरफ्तारी हेतु योगापट्टी थाने पर विहिप बजरंग दल के रमण गुप्ता,बजरंग दल जिला संयोजक सोनू कुमार, विनय कुमार, अभिषेक गुप्ता, सुनील जायसवाल, धर्मेंद्र कुमार , दीपक सिंह राजपूत, दिलावर सिंह, हैप्पी सिंह, जय करण सिंह, हिरा साह, श्री राम सिंह, राज किशोर सिंह, अभिषेक सिंह, टार्जन ठाकुर, जय बिन्द सिंह, अजय सिंह, बाबू साहेब सिंह डटे हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button