
रवीन्द्र नाथ भैया |
बिहार सरकार के मंत्री सह जिला प्रभारी नीरज कुमार बबलू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ साल में किए गए देश के विकास का कार्य का बेमिसाल है. मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में कई उपलब्धियां हासिल की. जिनमें धारा 370 को हटाया जाना और अयोध्या में राम मंदिर बीजेपी सरकार की बड़ी देन है.
उपरोक्त बातें उन्होंने जिला भाजपा किसान मोर्चा द्वारा वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि ‘छोटे-मोटे क्राइम होते रहते हैं.. लेकिन बिहार में सुशासन का राज है और रहेगा'”आठ साल में देश के विभिन्न क्षेत्रों में विकास के काम किए गए. कश्मीर से धारा 370 और वर्षो के मुद्दा अयोध्या में रामलला के मंदिर का निर्माण मोदी सरकार की देन है.
कोरोना महामारी के दौरान दुनिया तबाह व बर्बाद हुई लेकिन प्रधानमंत्री की सूझ बूझ के कारण भारत में काफी कम तबाही हुई. प्रधानमंत्री ने देश की सम्पूर्ण आबादी को मुफ्त वैक्सीन दिलवाया. उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस चूल्हा, किसानों के खाते में सम्मान निधि, मुफ्त खाद्यान्न योजना से कोरोना प्रभावित गरीबों को लाभ दिलवाया”
नीरज कुमार बबलू ने कहा कि मोदी सरकार ने हर खेत तक बिजली पहुंचाकर सिंचाई को सुलभता प्रदान किया. बिहार में 17 इथनॉल प्लांट लगा कर किसानों के आय को दुगना करने का प्रयास किया गया है. 12 करोड़ गरीबों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण करवाए गए. ‘सबका साथ सबका विकास’ के साथ चलना सरकार का विजन है.
भाजपा के कई नेता रहे मौजूदः- जिले के वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन परिसर में भाजपा की ओर से सेवा सुशासन गरीब कल्याण सभा आयोजित की गई थी. जहां जिला प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बब्लू मौजूद रहे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष आल्हा बहादुर सिंह ने किया. जबकि संचालन जिला महामंत्री शैलेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया. इस मौके पर भाजपा के कई अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.