जुटान के कलाकार नाटक के माध्यम से कर रहे जागरूक – नवादा|

श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के सांस्कृतिक विंग “जुटान ” के कलाकारों ने नगर परिषद क्षेत्र के दर्जनों मोहल्ले में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया और ट्रस्ट के गतिविधियों से अवगत कराया ।
खास कर जन वितरण प्रणाली , पेंशन योजना , मध्यान्ह भोजन , सरकारी विद्यालयों में पाठ्यसामग्री वितरण जैसे जनहित के कार्यों पर ट्रस्ट की भूमिका को चिन्हित करते हुए गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया । इसके अलावे नगर परिषद चुनाव में आम मतदाताओं की क्या भूमिका पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान का सन्देश दिया
।
दशहरा में मेला के दौरान बच्चों की सुरक्षा , मेला में बिकने वाले खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता और असामाजिक तत्वों से बचाव के लिए आवश्यक सन्देश भी जुटान के कलाकारों ने दिया । एक सफल और जिम्मेदार नागरिक बनकर मतदान करने की प्रेरणा देते हुए कलाकारों ने महिला शक्ति को उजागर किया । नाटक में दिखाया गया कि नवादा के विधायक , जिला परिषद अध्यक्ष – उपाध्यक्ष , जिला पार्षद यहां तक कि अभी जिलाधिकारी भी महिला हैं जिनके नेतृत्व और निर्देशन में हर तरह का कार्य हो रहा है उसी तरह नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी जनता के साथ सड़क पर उतर कर काम कर सके ।
गोपाल नगर , मंगर बिगहा , गोवर्धन मंदिर , नवीन नगर , मिर्जापुर , आनंदपुरा , नेहालुचक आदि मुहल्लों में 30 सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया ।
जुटान के टीम में निशा कुमारी , काजल कुमारी , रुखसाना प्रवीण , इंदु कुमारी चंचला देवी आदि ने नेतृत्व किया जबकि शम्भु विश्वकर्मा , नंदकिशोर बाजपेयी , शशिभूषण शर्मा , दिनेश कुमार अकेला , अनिल प्रसाद सिंह , पंकज यादव , मनीष कुमार , छोटे सिंह आदि ने टीम को दिशा निर्देश दिया ।