AdministrationBiharEducationLife StyleState

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार चलंत लोक अदालत – नालंदा |

रवि रंजन |

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार वर्ष 2022 का चलंत लोक अदालत के लिए आज दिनांक 19 नवंबर 22 को प्रखंड कार्यालय हिलसा में आयोजन किया गया। जिसमें मुहम्मद हसमुद्दीन अंसारी, जिला एवम सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, श्री अजीत कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, हिलसा, श्रीमती जयश्री कुमारी, एसडीजेएम हिलसा और श्री संतोष कुमार गुप्ता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा, के निर्देशन में श्री देवेन्द्र प्रसाद केशरी, सेवानिर्वित प्रधान न्यायाधीश ने न्यायिक सदस्य के रूप में चलंत लोक अदालत के बेंच का संचालन किया गया। आज बैंक ऋण के 78 मामलों का निपटारा किया गया जिसमे समझौते की राशि लगभग 25 लाख रुपए थी। दाखिल खारिज के कुल 668 में, 107 Cr PC ke 805 मामले निपटाए गया। इसके अतरिक्त बैंक, बिजली बिल, पानी , आपदा प्रबंधन के 13 मामले भी निपटाए गए। इस मौके पर चलंत लोक अदालत के बेंच पर प्रतिनियुक्ति गैर न्यायिक सदस्य के रूप में श्री चन्द्र भूषण झा और श्री राकेश कुमार उपस्थित थे। बेंच में सहयोग के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक मुहम्मद आतिफ, कौशल, आशीष और plv के रूप में रवि कुमार ने सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button