
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में विवाहित महिला के साथ गुरुवार की दोपहर घर में प्रवेश कर छेड़खानी का प्रयास किया गया। विरोध करने पर दबंग प्रवृति के मनचले युवक ने महिला के साथ मारपीट किया। इस दौरान चीखने चिल्लाने के बाद ग्रामीण पहुंचे तो आरोपी युवक फरार हो गया है।
पीड़ित महिला ने आरोपी बद्री मांझी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने को ले थाना में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आलोक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाई आरम्भ की गयी है।