BiharCrimeState

दंपत्ति को हथियार के बल पर लुटने का प्रयास विफल,पुलिस की रात्रि गश्ती पर उठने लगा सबाल नवादा(

नगर थाना क्षेत्र में पुलिस की रात्रि गश्ती की दंपत्ति ने पोल खोल कर रख दी। सोमवार की अहले सुबह झारखंड से नवादा लौट रहे दंपत्ति को तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटने का प्रयास किया, लकिन दंपत्ति ने धैर्य से काम लेते हुए अपने को लूटने से बचा लिया।
न्यू एरिया मुहल्ला के अशोक मोदी ने बताया कि रविवार की देर शाम बस से झारखंड के धनबाद से अपनी पत्नी के साथ नवादा लौट रहे थे। सोमवार की सुबह लगभग 3.30 बजे बस नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर चौक के पास उतार दिया, वहां से पैदल पत्नी के साथ न्यू एरिया दुर्गा मंडप के पास अपने आवास आ रहे थे, तभी गढ़पर गेट से आगे बढ़े तो ग्रामीण बैंक के पास पहले से घात लगाए बैठे तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने पति-पत्नी को छेककर पिस्टल तान दिया और गाली गलौज करते हुए पास रहे सभी समान देने की बात कही।
उन्होने बताया कि आराधियों के इस करतूत के बाद पड़ोसियों का नाम लेकर शोर मचाने लगे, तब पकड़े जाने के भय से सभी अपराधी हथियार लहराते भाग गये।
उन्होने बताया कि उस समय मुझे जरा सा भी भय नहीं हुआ की अपराधी कहीं गोली नहीं मार दे। लूट का शिकार होने से बचने के बाद उन्होने पुलिस गश्ती पर सबाल खड़ा करते हुए कहा कि रात्रि में पुलिस गश्ती नहीं करती है, अगर शहर में पुलिस की गशती चुस्त दुरूस्त होती तो शायद अपराधी लूटने का प्रयास नहीं करता।
ज्ञात हो कि एक माह पूर्व उसी स्थान पर रहे एक लोहा के दुकान से चोरी करते मुहल्लेवासियों ने तीन चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। उन्होने एसपी से रात्रि गश्ती को चुस्त दुरूस्त करने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button