
संतोष कुमार |
21 डॉक्टर के बावजूद आपातकालीन सेवा में आयुष चिकित्सक से ड्यूटी लिया जाता है | धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में आपातकालीन सेवा का ड्यूटी आयुष चिकित्सक से कराया जाता है। शनिवार को धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र रंगपूरा में पदस्थापित आयुष चिकित्सक डॉ एस पी सिंह से ड्यूटी कराया जा रहा था। डॉक्टर एस पी सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मुझे अस्पताल प्रबंधक बिकल कुमार के द्वारा बुलाकर आपातकालीन सेवा में लगाया गया है। धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में 21,डॉक्टर पदस्थापित हैं। बावजूद इसके आयुष चिकित्सा से आपातकालीन सेवा में ड्यूटी कराया जाना कितना लाजिम है। (1) डाक्टर राज आर्यन अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक है (2) डॉ कालीशंकर मिश्र चिकित्सा पदाधिकारी डी एम ,(3) डाक्टर बंसत सहनी शिशु रोग विशेषज्ञ ,(4) डॉ मनोज कुमार (5) सर्जन,डाक्टर बागेश्वर कुमार (6) डॉ कफील अहमद (7) अभिषेक कुमार नेहा (8) डाक्टर नेहा भारती (9 ) डॉ प्रियंका कुमारी (10) डाक्टर सबोही नसरीन (11) गजला कैफी (12) डॉ प्रीतम कुमार (13) डॉ कुमार अभिषेक (14) डॉक्टर अब्दुल वहाब (15) डॉक्टर मो0 तौसीफ आलम ( ई एन टी) नाक कान गला रोग विशेषज्ञ (16) उमेश कुमार आयुष चिकित्सक (17) डॉ अभिषेक कुमार (18) डॉ कुमार अभिषेक (19) डॉ मनीष मित्रा दंत चिकित्सक ( 20) डॉ उषा कुमारी दंत चिकित्सक (21) डॉक्टर आशीष कुमार विशेषज्ञ के बावजूद भगवान भरोसे अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। कुछ स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा अपना नाम गोपनीय रखने के लिए कहा उन्होनें बताया गया कि अस्पताल प्रबंधक के द्वारा मनमर्जी रवैया से कार्य कराया जा रहा है। कुछ लोगो से चढ़ावा लेकर डियुटी देता बिना चढ़ावा वाले व्यक्ति को परेशान किया जाता है। इस बात को लेकर जब अस्पताल प्रबंधक से दूरभाष पर बात किया तो गोल मटोल जवाब दिया।