बाँदा के नरैनी में चला बाबा का बुलडोजर – उत्तर प्रदेश |
अवैध खनन में लिप्त नामजद गैंगेस्टर के 2 अपराधियों के अवैध मकानों को गिरा दिया गया है"

सहजाद अहमद |
बाँदा में भी बाबा के बुलडोजर का कहर अपराधियों पर बरपा है । नरैनी तहसील अंतर्गत दो नामजद गैंगस्टर के अपराधियों के अवैध मकानों पर आज बुलडोजर चला है और उनके अवैध मकानों को गिरा दिया गया ।
नरैनी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले जियाउद्दीन और सलीम के ऊपर दर्जन भर से ज्यादा मामले चल रहे हैं । यह लोग पुलिस की पकड़ से दूर हैं। प्रशासन को जानकारी मिली कि इन लोगों ने दबंगई के बल पर अवैध रूप से कब्जा करके मकान बना रखा था, जिस पर कार्यवाही करते हुए एसडीएम नरैनी की अगुवाई में आज बुलडोजर द्वारा दोनों गैंगस्टर के अपराधियों के घरों को गिरा दिया गया । इस दौरान बुलडोजर की कार्यवाही देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी एकत्रित रही । बतादे कि जनपद में यह पहला मामला है जब किसी अपराधी का घर बुलडोजर द्वारा गिराया गया है । उक्त दोनों अपराधी बालू चोरी सहित कई संगीन मामलों में फरार चल रहे हैं ।
वही एडीएम नरैनी रामेंद्र सिंह ने बताया की ये पुराने बालू माफिया है। व गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा अपराध सख्या 01/21 नरैनी थाने में दर्ज है। व जांच में पाया गया सलीम पुत्र खैराती निवासी लहुरेटा व जिया उद्दीन पुत्र अब्दुल रजाक निवासी लहुरेटा दोनो लोग सड़क की भूमि पर अतिक्रमण करके निर्माण किया था।जिसमे अतिक्रमण का हिस्सा ही गिराया गया है । मुकदमा संख्या 048/2021 , 174A तौफीक पुत्र सलीम जियाउद्दीनपुर पुत्र अब्दुल रज्जाक सलीम पुत्र खैराती मुकदमा संख्या 226/2019 IPC 379
4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 3/5 सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम तौफीक पुत्र अब्दुल हाफिज श्याम शिवहरे पुत्र राम औतार जियाउद्दीन पुत्र अब्दुल रज्जाक सलीम पुत्र खैराती असफाक पुत्र आशिक अली है ।