वर्ग कक्ष में कुर्सी पर सोने एवं छात्रा से पंखा झलवाने वाली शिक्षिका बबिता कुमारी निलंबित – पश्चिम चंपारण |
दोषी शिक्षिका के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही भी प्रारंभ

रवि रंजन |
बेतिया। रा0 प्रा0 वि0, बउअठवा, योगापट्टी में वर्ग कक्ष में कुर्सी पर सोने और छात्रा के द्वारा पंखा झलने के कारण शिक्षिका श्रीमती बबिता कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में उक्त शिक्षिका का मुख्यालय प्रखंड ससांधन केन्द्र, योगापट्टी निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही शिक्षिका के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही भी संचालित कर दिया गया है।
ज्ञातव्य हो कि रा0 प्रा0 वि0, बउअठवा, योगापट्टी से हा था।संबंधित एक वीडियो विगत दिनों वायरल हुआ था। जिसमें शिक्षिका बबिता कुमारी को कुर्सी पर सोते एवं छात्रा द्वारा शिक्षिका को पंखा झलना स्पष्ट दिखाई दे र
इस घटना को जिला प्रशासन द्वारा अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को उक्त मामले की जाँच करते हुए अग्रतर कार्रवाई करने का निदेश जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा दिया गया। शिक्षा विभाग द्वारा इस घटना की जाँच करायी गयी है तथा दोषी शिक्षिका के विरुद्ध बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त) नियमावली 2020 के कंडिका-18 में वर्णित प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्रवाई करने हेतु संबंधित नियोजन इकाई को निदेशित किया गया।
पंचायत सचिव-सह-सचिव, शिक्षक नियोजन इकाई, ग्राम पंचायत राज बगही पुरैना, प्रखंड योगापट्टी पश्चिमी चम्पारण द्वारा रा0 प्रा0 वि0, बउअठवा, योगापट्टी की दोषी शिक्षिका, श्रीमती बबिता कुमारी को तत्काल प्रभाव से 07 जून 2022 से निलंबित कर दिया गया है।
डीपीओ, स्थापना, शिक्षा, योगेश कुमार द्वारा बताया गया कि दोषी शिक्षिका, के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गयी है