BiharLife StyleState
बाल विकास परियोजना विभाग के महिला पर्यवेक्षक निर्मला कुमारी के उपस्थिति में गोद भराई रसम – पूर्णिया |

संतोष कुमार |
शनिवार को धमदाहा प्रखंड अंतर्गत रंगपूरा उत्तर पंचायत में बाल विकास परियोजना विभाग के महिला पर्यवेक्षक निर्मला कुमारी के उपस्थिति में गोद भराई रसम किया अदा की गई।आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 301 पर सेविका सेविका रंकी देवी सहायिका पूजा देवी के द्वारा गोद ने महिला पर्यवेक्षिका के उपस्थिति में गोद भराई दिवस की रस्म माह प्रत्येक 7 को आयोजित किया जाता है । जिसमें पहली बार माॅ बनने वाली महिलाओ का महिला परवेक्षिका निर्मला कुमारी ने गोद भराई रस्म अदा करने के बाद पोस्टिक आहार से संबंधित विशेष जानकारी दिया गया। उन्होंने बताया कि इससे जच्चा बच्चा दोनों स्वास्थ्य रहता है ।