डीलर सरिता चौधरी के विरूद्ध आनाज नहीं देने लाभुकों ने किया शिकायत – धमदाहा / पुर्णिया |

संतोष कुमार |
धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के मुगलिया पुरंदाहा पश्चिम पंचायत के जनप्रणाली विक्रेता सरिता चौधरी के विरुद्ध लाभुकों ने किया विरोध मोगलिया पुरन्दाहा पश्चिम पंचायत के वार्ड 12,14,11के लाभुक नवल साह धीरेंद्र मंडल सदानंद मंडल देवू मंडल संजय साह उषा देवी संजू देवी कविता देवी रंजू देवी मंजुला देवी वीरेंद्र राम गोपी राम आशीष राम अखिलेश कुमार सहित दर्जनों लाभुकों ने डीलर सरिता चौधरी के विरुद्ध बताया कि हम लोगों को एक किलोग्राम प्रति लाभुक के दर से गेहूं नहीं देता है एवं 2 किलोग्राम चावल पर लाभुक पर काट लेता है 15 रूपैया प्रति लाभुक से राशि लिया जाता है। दर्जनों लाभुक पंचायत समिति सदस्य बिंदु देवी के पास पहुंचकर शिकायत किया पंचायत समिति सदस्य ने लिखित आवेदन लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मदन मोहन कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी को मोबाइल पर सूचित किया। लाभुकों का कहना था कि डीलर के संबंधित द्वारा कम अनाज अधिक पैसा लिया जाता है कहने पर बोला जाता है तुम लोगों को जहां शिकायत करना है कर सकते हो ऊपर से आदेश है। हम लोगों को ऊपर चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है मुझे इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। लाभुकों ने बताया गया कि डीलर एक यूनिट पर चार किलो चावल एक किलो गेहूं सरकार के द्वारा निर्धारित मूल 2 रुपैया एवं 3 रूपैया मोटा अनाज प्रति किलो देने का निर्देश है। गेहूं नहीं दिया जाता है प्रति व्यक्ति 2 किलो यूनिट चावल काटकर दिया जाता है। पंचायत समिति सदस्य बिंदु देवी ने बताया कि मुगलिया पुरंदाहा पश्चिम पंचायत के दर्शनों लाभुक मेरे पास डीलर सरिता चौधरी के विरुद्ध आनाज नहीं दिया जाता है जिसका शिकायत करने के लिए आया हुआ था अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मदन मोहन कुमार से कर दिया गया है। इस मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मोगलिया पुरन्दाहा पश्चिम पंचायत के डीलर सरिता चौधरी के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्य के द्वारा शिकायत किया है। धमदाहा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मदन मोहन कुमार को जांच करने का निर्देश दिया है जांच कर कार्रवाई किया जाएगा ।