भारतीय जनता पार्टी कल से लेकर 14 जून तक एक पूरा पखवाड़ा प्रधानमंत्री को अपना पूरा हिसाब देगी – बेतिया |

रवि रंजन |
प॰चंपारण के बेतिया अपने आवास पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ॰संजय जयसवाल ने आज देर शाम संवाददाता सम्मेलन कर बताया की भारतीय जनता पार्टी कल से लेकर 14 जून तक एक पूरा पखवाड़ा प्रधानमंत्री को अपना पूरा हिसाब देगी | इसी दौरान केन्द्र सरकार के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी आएंगे बेतिया और 9 जून को वह सरकार से वार्ता करेंगे जिसमे केंद्र सरकार योजनाओ की जानकारी लेंगे और फील्ड मे जाकर वह मोदी की कार्य को देखने का काम करेंगे और 10 जून को बखरी बाजार मे अनुसूचीत जनजाती का एक रैली को संबोधित करेंगे | वही भाजपा विधायक भागीरथी देवी इस्तीफे के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बेतिया में मीडिया से बातचीत के दौरान यह भी बताया की भागीरथी देवी से बात हुई है बगहा जिले में कुछ असंतोष था लेकिन वह कोई इशू नहीं है बहुत ही छोटी बात है। बता दें कि गुरुवार को भागीरथी देवी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति से लेकर प्रदेश कार्यसमिति तक के तमाम पदों से इस्तीफा दे दिया। बेतिया में मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि भागीरथी देवी को जिले में नाराजगी थी। भागीरथी देवी जिले में हैं भी नहीं वो प्रदेश की नेता हैं।इसलिए जिला में उनकी नाराजगी होगी। हमलोगों ने बात भी कर लिया है। भागीरथी जी ने हमसे बात की है बगहा जिला में कुछ असंतोष था लेकिन वो कोई इशू नहीं है बहुत ही छोटी बात है।