BiharPoliticalState

नहर में पुल पुलिया की मरम्मत को लेकर जल संसाधन मंत्री संजय झा से बिहार सरकार की खाद्या अपूर्ति मंत्री लेसी सिंह मिले – पूर्णिया |

संतोष कुमार |

धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न नहरों पर पुल निर्माण एवं साइफन मरम्मति समेत विभिन्न ग्रामों में कटाव निरोधक कार्य को लेकर बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा से मिलकर पत्र सौपी । श्रीमती सिंह ने कहा धमदाहा प्रखंड के दमगाड़ा दास टोला एवं के0 नगर प्रखंड के गोकुलपुर पंचायत के परसिया रहिका महादलित टोला को आवागमन के लिए नहर में पुल नही होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। धमदाहा वितरणी के 89 RD त के0नगर प्रखंड के पड़सिया रहिका जानेवाली पथ में पड़ने वाले नहर में 99 RD पर पुल निर्माण की आवश्यक्ता है। मंत्री श्रीमति सिंह ने पत्र में कहा कि के0नगर प्रखंड अधीन जगनी पंचायत के सौराहा ग्राम में 176 RD पर साइफन जीर्णशीर्ण हो गया है। जिससे निरंतर भारी मात्रा में पानी का रिसाव होते रहता है। जिससे किसानों का फसल क्षतिग्रस्त हो जाता है। 176 RD पर साइफन की मरम्मत समेत पुल निर्माण की अति आवश्यक है ।इसकी स्वीकृति प्रदान की जाय। जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा से अपने धमदाहा विधान सभा क्षेत्र के दमैली, दमैली बांध टोला, सिहुली ब्राह्म्ण टोला, बालू टोल, बिंद टोली, बरैना,बग्ही बरैना,मोहना टोला,लिबरी पुल में बाढ़ की विभीषिका के मद्देनजर कटाव निरोधक कार्य संबंधित कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान कराने जल संसाधन मंत्री संजय झा से पूर्णियाँ जिला के बायसी अनुमंडलवासियों को प्रतिवर्ष बाढ़ से भारी नुकसान पर विस्तृत चर्चा करते हुए बायसी अनुमंडल क्षेत्र वासियों की बाढ़ की समस्या से स्थायी निदान कराने की दिशा में कार्य योजना बनाने का सभी मुद्दो पर सकारात्मक पहल करने के आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button