स्कॉटलैंड में बिहारी छात्र यश की धूम,शिक्षा-जनसेवा से सरोकार – पटना |

नवीन कुमार |
पटना : बिहारी प्रतिभाओं ने खुद को बेहतर साबित करते हुए आज देश-विदेश में अपनी छाप छोड़ी है. इसमें अद्यतन तिथि में एक नाम यश वर्मा का भी जुड़ गया है.
पटना में रहनेवाले वेदांत वर्मा उर्फ यश वर्मा वर्तमान समय में विश्व प्रसिद्ध स्कॉटलैंड के युनाइटेड किंगडम की संस्था से स्नातकोत्तर की पढा़ई स्कॉलरशिप से पूरी कर रहे हैं .
बीते कोरोना संक्रमण के दौरान यश ने इन्होंने पीड़ित मानवता की बड़े ही मनोयोग से सेवा की, जिसके चलते बिहार के इस लाल की विदेश तथा बिहार में काफी चर्चा हुई. स्कॉटलैंड में लोकप्रिय इस बिहारी छात्र को सभी ने दिल से सराहा.इसी के चलते वहां के विश्वविद्यालय ने “स्टूडेंट ब्रांड – एंबेसेडर तथा स्टूडेंट प्रोग्राम रिप्रेंटेटिव का महत्वपूर्ण पदधारक बना दिया जिससे देश व राज्य का
नाम रोशन हुआ.
बताते चलें कि हालिया दिनों में प्रसिद्ध फिल्मी हस्ती विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी,एन. आर.आई.ध्रुवकुमार,आलोक सिंह समेत अन्य लोगों के समक्ष यश ने अपने उद्गार व्यक्त किये जिसकी सभी ने उन्मुक्त कंठ से स्वागत किया.
ध्यातव्य है कि वेदांत वर्मा पटना के संत माइकल हाई स्कूल के एक मेधावी छात्र रहे हैं.इनके पिता श्री बिहार के गन्ना व विधि विभाग मंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी पद से हालिया दिनों में सेवानिवृत्त हुए हैं.माता अनुपमा वर्मा और पिता सुनील कुमार वर्मा ने मान सम्मान दिलाने के लिए अपने पुत्र की सराहना की है.
ग्लैज्गो स्कॉटलैंड से जुड़े भारतीय समाज के लोगों ने वेदांत वर्मा की समाज सेवा नीति की सरहना की.