
टोल प्लाजा एवं चौरसिया होटल के बीच बाइक सवार अपराधी 50 हजार नगद एवं 20 हजार के दवा छीन बंदूक के बट से सर फोड़ फरार हो गया |
मामला मनियारी थाना के कुछ ही दूरी पर टोल प्लाजा एवं चौरसिया होटल के बीच देर शाम बाइक सवार अपराधी 3 की संख्या में एक कंपनी के एक दवा वितरण करने वाले आदमी के साथ मोटरसाइकिल छीनने का प्रयास किया। जिसमें असफल होने के बाद नगद ₹50हजार एवं 20हजार के दवा छीन बंदूक के बट से कपार फोड़ दिया। जिनका पहचान रघुनाथपुर पंचायत के विषणपुर जयनारायण गांव निवासी मोहम्मद आमिर हुसैन के रूप में हुई है। जिनका इलाज निजी क्लिक में चल रहा है।