
रवि रंजन |
सिलाव बाजार में गुरुवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने पुआल व्यवसायी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे तीन गोलियां लगने से व्यवसायी जख्मी हो गए। गोली की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास करने लगें। हालांकि, बाइक सवार बदमाश तेज गति से फरार हो गया।
जख्मी केसरी बिगहा निवासी योगेंद्र यादव के 36 वर्षीय पुत्र उपेंद्र गोप है ।परिवार बालो ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाएं। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हैयार सेंटर रेफर कर दिया । युवक को सीना और कमर में तीन गोलियां लगी है। परिजन किसी से रंजिश से इंकार कर रहे हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई।
रिश्तेदारों ने बताया कि युवक सिलाव में मकान बनाकर बिचाली का व्यवसाय करता था। देर शाम वह घर लौट रहा था उसी दौरान घर से कुछ कदम की दूरी पर पूर्व से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर गोलियों की बौछार कर दी। जिससे तीन गोलियां युवक को लग गई। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। परिजन किसी से दुश्मनी की बात से इंकार कर रहे हैं। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।