
संतोष कुमार ।
धमदाहा में इन दिनों चोरी की घटना रुकने का नाम नही ले रहा है चोरों द्वारा खासकर धमदाहा मुख्यालय को निशाना बनाया जा रहा है जहां आए दिन छोटी बड़ी चोरी होना आम बात हो गई है हैरत की बात तो यह कि दर्जनों चोरी की घटना के बाद भी चोर पुलिस की आंखमिचोली मुख्यालय वासियों के लिए परेशानी बनी हुई है चोरी के अनेकों घटना होने के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद है तो वही मुख्यालय के लोग अपने सामानों को लेकर हमेशा असुरक्षित महसूस करते है ।ताजा घटना सोमवार को दिनदहाड़े धमदाहा प्रखंड प्रांगण से एक बाइक की चोरी हो गई.चोरी हुई बाइक हीरो एच एफ डीलक्स जसका नम्बर BR11Q 2921 है वाहन मालिक धमदाहा मुख्यालय निवासी राजकुमार चौधरी ने बताया कि रोजाना की तरह सोमवार को भी प्रखंड कार्यालय प्रांगण में गाड़ी खड़ी कर अपने जरूरी काम मे जुट गए इसी बीच शातिर चोरों ने मौका पाकर वाहन लेकर फरार हो गया वाहन मालिक द्वारा धमदाहा थाना में बाइक चोरी का लिखित आवेदन दिया है।प्रखंड कार्यालय के सीसीटीवी पुटेज में स्पष्ट तौर पर शातिर चोर सफेट स्कूटी पर दो लोग सवार होकर आए जिसमे से एक युवक स्कूटी से उतर कर बाहर ताकझांक करने लगे एवम दूसरा युवक धीरे से वाहन को उड़ा ले गए जिसके बाद स्कूटी वाहक स्कूटी लेकर निकल पड़े । ज्ञात हो कि धमदाहा प्रखंड प्रांगण से बाइक चोरी की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार प्रखंड प्रांगण से बाइक चोरी की घटना हो चुकी है. इस मामले में धमदाहा के प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है,जिसकी छानबीन की जा रही है ।