
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों के लोग पिछले छह वर्षों से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से बंचित हैं. ऐसे में उन्हें कई कार्यों से बंचित होना पड़़ रहा है. ऐसा सांख्यिकीय विभाग द्वारा पंचायतों को पासवर्ड आवंटित नहीं किये जाने के कारण हो रहा है. इस बावत रजौली पूर्वी पंचायत मुखिया संजय कुमार यादव ने केन्द्रीय पंचायत मंत्री को पत्र लिखकर पासवर्ड आवंटित करने की मांग की है.
यादव ने पंचायत राज मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि रजौली पूर्वी व रजौली पश्चिम पंचायतों के ग्रामीण पिछले छह वर्षों से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से बंचित हैं. ऐसा बिहार व केन्द्र सरकार के सांख्यिकीय विभाग द्वारा पासवर्ड आवंटित नहीं किये जाने के कारण हो रहा है. इसके लिए बीडिओ ने अपने स्तर से कई बार पत्र लिखकर पासवर्ड आवंटित करने का अनुरोध किया लेकिन परिणाम सिफर रहा.
उन्होंने पंचायत राज मंत्री से दोनों पंचायतों के लिए अविलंब पासवर्ड आवंटित करने का अनुरोध किया है ताकि आमलोगों की समस्या का समाधान किया जा सके.