
रवीन्द्र नाथ भैया |
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जिला भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। इसके तहत लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के नवनियुक्त प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश यादव ने नवादा लोकसभा का प्रभारी इंजीनियर रविशंकर प्रसाद सिंह तथा संयोजक हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह को मनोनीत किया है। इसके साथ साथ नवादा लोकसभा के सभी 6 विधानसभाओं के प्रभारी एवं संयोजक की घोषणा कर दी गयी है।
बरबीघा विधानसभा की संयोजक प्रदेश मंत्री डॉक्टर पूनम शर्मा तथा प्रभारी नंदकिशोर चौरसिया को बनाया गया है जबकि हिसुआ विधानसभा के संयोजक रामानुज कुमार तथा प्रभारी प्रवीण यादव को बनाया गया है.
वरिसलीगंज विधानसभा के संयोजक विधायिका अरुणा देवी तथा प्रभारी विजय पाण्डेय को बनाया गया जबकि गोविन्दपुर विधानसभा के संयोजक अनिल मेहता तथा प्रभारी विजय कुमार पाण्डेय को जिम्मेदारी दी गयी है,
नवादा विधानसभा संयोजक अशोक चौहान तथा प्रभारी कृष्णा नंदन पासवान को बनाया गया जबकि रजौली विधानसभा के संयोजक कन्हैया रजवार तथा प्रभारी दयानंद गिरी को बनाया गया।
ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने जानकारी देते हुए बताया की इस कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री राउसाहब दानवे 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच 3 दिनों के प्रवास पर नवादा में रहेंगे। संजय कुमार मुन्ना ने सभी नवनियुक्त संयोजकों और प्रभारियों को बधाई दी और अपेक्षा की कि सभी अपने दायित्वों पर खरा उतरेंगे और आगामी लोकसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से एकबर भाजपा का परचम लहराएंगे।
कार्यक्रम को लेकर प्रथम बैठक 1 जुलाई को होगी. बैठक में सभी नवनियुक्त संयोजक, प्रभारी के साथ साथ लोकसभा कोर कमिटी के सदस्य मौजूद रहेंगे।