
रवीन्द्र नाथ भैया |
सेना भर्ती की अग्निपथ योजना को ले जगह-जगह पर विरोध हो रहा है। इसी कड़ी में नवादा में वारिसलीगंज की भाजपा विधायक अरुणा देवी पर हमला हुआ है। इस हमले में विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। बड़ी मशक्कत से वे जान बचाकर वहां से भागी।
घटना नवादा रेलवे क्रासिंग के पास की है।
बता दें भाजपा विधायक अरुणा देवी जनसमस्या को लेकर नवादा मुख्यालय आ रही थी। इसी दौरान वे सेना भर्ती के नये नियमावली को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के हमले की शिकार हो गई। इस हमला में विधायक के ड्राईवर को हल्की चोटे आई है।
सेना भर्ती की अग्निपथ योजना को ले विरोध प्रदर्शन का आज यानि गुरुवार को दूसरा दिन है।
नवादा में रेल रोककर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी दौरान नवादा में वारिसलीगंज की भाजपा विधायक अरुणा देवी को अभ्यर्थियों के गुस्से का शिकार होना पड़ा।
दूसरी ओर सद्भावना चौक पर उपद्रवियों द्वारा पथराव कर कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले. इस क्रम में बुन्देलखण्ड के पुलिस पदाधिकारी समेत कई यात्री जख्मी हुए. बाद में पुलिस जवानों ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया. बवाल जारी है.