पैगंबर मोहम्मद पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भाजपा ने पार्टी से सस्पेंड किया – नई दिल्ली |

रवि रंजन |
एक न्यूज डिबेट में भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका मुस्लिम समुदाय लगातार विरोध कर रहा है. शर्मा पर महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में मुकदमा भी दर्ज किया गया है |
भाजपा ने नुपूर शर्मा के अलावा दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता नवीन जिंदल पर भी कार्रवाई की है.जिंदल को भी पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है.नुपूर के बयान का समर्थन करते हुए जिंदल ने ट्वीट किया था |
इधर, नुपूर शर्मा के बयान पर राजस्थान के बूंदी के मौलाना मुफ्ती नदीम ने कहा कि जो भी पैगंबर साहब के खिलाफ बयान देगा, उसकी आंख नोच लेंगे और हाथ तोड़ देंगे.कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर लोगों को संबोधित करते हुए नदीम ने कहा कि अगर पैगंबर साहब के खिलाफ बयान देना कानूनन सही है, तो हम उस कानून का विरोध करते हैं