अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा गरीब, लाचार, विकलांग आदि जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया – मसौढी |

विश्व्र रंजन |
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला उपशाखा मसौढी द्वारा संस्था के उपाध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनील कुमार सिन्हा जी के नेतृत्व में रेड क्रॉस प्रांगण व अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में गरीब, लाचार, विकलांग आदि जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया । इनमें वारीबीघा, कोरियावां गढ, सोनकुकरा, बसौर चकिया, काश्मीरगंज, न्यू मणीचक, लखीबाग आदि स्थान प्रमुख हैं। रेड क्रॉस वोल्युन्टीयर्स के द्वारा ऐसे बहुत से जरूरतमंद लोगों को चिन्हित किये गये हैं जिन्हें क्रमिक रूप से कम्बल प्रदान किये जायेंगे । आज कुल मिलाकर लगभग पचास लोगों को कम्बल व चादर प्रदान किये गये। साथ ही इन लोगों को नहाने व कपङा धोने का साबुन, ब्रुश-पेस्ट, नारियल तेल आदि भी दिये गये ।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि रेड क्रॉस मुख्य शाखा पटना व मसौढी रेड क्रॉस तथा अनुमंडल प्रशासन के सौजन्य से कम्बल वितरण का कार्यक्रम अभी आगे भी चलता रहेगा । आज के इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख लोगों में संस्था के सेक्रेट्री सह बी डी ओ मसौढी अमरेश कुमार, सी ओ मृत्युंजय कुमार, संस्था के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, रेड क्रॉस प्रभारी विश्वरंजन, पूर्व प्रखंड प्रमुख व शिक्षाविद रमाकांत रंजन किशोर जी, डॉक्टर रामजयपाल सिंह, रेड क्रॉस वोल्युन्टीयर्स अरविंद नारायण सिंह, विकासचन्द्र, टीन्टू शर्मा, श्रवण मालाकार, शुशील कुमार, मिथिलेश कुमार, मनीष यादव, धर्मेंद्र कुमार, चंदन कुमार, समाजसेवी अनील कुमार मिट्ठू, अजय कुमार, उदय कुमार, श्याम कुमार, अमृत आनन्द, विष्णु जी सहित अन्य कई लोग उपस्थित हुए