
रवि रंजन ।
नालंदा : यु तो आजकल नितीश कुमार दिल्ली का सपना लेकर गावँ गावँ अपने गृह छेत्र नालंदा के सातो विधान सभा छेत्र के साथ पुरे राज्य में विकास कार्यो का निरीछन कर रहे है पर जहा एक तरफ उनके कार्यकर्ताओ में उत्साह है बही दूसरी तरफ नितीश कुमार के कार्यो से लोग नाराज भी कम नहीं दिख रहे जिस कारन नितीश कुमार के सभा में उनकी सुरछा को धत्ता बताते हुए असामाजिक तत्व कही मुख्यमंत्री से धक्का मुक्की करते है तो कही उनके सभा में पटाखा बम फोड़ कर उनकी सरकार को सुसाशन का आइना दिखा रहे है .. जाने आगे क्या क्या होगा ये तो समय ही बताएगा ।
दरअसल चाक चौबंद व्यवस्था के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुरक्षा में इन दिनों भारी चूक देखी जा रही हैं । कुछ दिन पूर्व बख्तियारपुर में एक सिरफिरे युवक द्वारा हमला किए जाने के बाद उनकी सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है ।
बावजूद आज उनके जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान शरारती तत्वों ने कार्यक्रम स्थल के समीप पटाखा बम फोड़ दिया । जिससे कार्यक्रम स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया । हालांकि पुलिस ने तुरंत उस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई । जिसके बाद मामला शांत हुआ ।
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों जनसंवाद यात्रा के दौरान अपने नालंदा संसदीय क्षेत्र के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में घूम घूम कर कार्यकर्ताओं और आम जनों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं । इसी कड़ी में आज उनका कार्यक्रम सिलाव, पावापुरी और राजगीर में आयोजित था । सिलाव के गांधी हाई स्कूल के मैदान में जब वे जनसंवाद कार्यक्रम मैं लोगों से मिल रहे थे इसी बीच वहां पर आवाज हुआ । जिससे लोगों में भगदड़ मच गई हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भाग रहे युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई । इसके पास से माचिस और कई पटाखे भी बरामद हुए हैं । पकड़ा गया युवक इस्लामपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है ।
उसकी मंशा क्या थी पुलिस के अधिकारी इसकी जांच में जुटे हैं। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी । मगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला या इस तरह की घटना से उनके सुरक्षा में एक बड़ा चूक माना जा रहा है ।